दीये सा जलता हूँ मैं
नफरत सा पैदा होता हूँ
प्यार सा बढ़ता हूँ मैं
अपनों की फ़िक्र है मुझे
इसलिए इर्ष्या का पात्र हूँ मैं
गरीबों की गरीबी हूँ
अमीरों का अमीरी हूँ मैं
पूर्णमासी का चाँद हूँ
अमावस की काली रात हूँ मैं
नदियों पे चलता हूँ समुद्र पे लोटता हूँ
बिना तल वाला जहाज हूँ मैं
बेपटरी होती मेरी ज़िन्दगी
पटरियों के बीच का दरार हूँ मैं
कोई क्या कहेगा बगैर सोचे
चुपचाप खड़ा दीवार हूँ मैं .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
मेरी रचनाओं पर आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया स्वरुप एक-एक शब्द के लिए आप सबों को तहे दिल से शुक्रिया ...उपस्थिति बनायें रखें ...आभार