आज फिर
गंगा निढाल हो पड़ी है
चलो एक बार फिर
रौंद आएं उसे
चलो एक बार फिर
अपने साफ सुथरे तन को
धो आएं गंगा में
उस गंगा में
जिसके किनारे अभी अभी
एक जिन्दा लाश जलायी गई है
मल मूत्र
थूक खखार
बहायी गयी है
चलो अपने मन को
थोड़ा साफ कर आएं
निर्मल कर आएं
और
गंगा को थोडा़ और
दुषित कर आएं
और जाते जाते अंत में
गंगा मइया की जय
बोल आएं,,,,,
गंगा निढाल हो पड़ी है
चलो एक बार फिर
रौंद आएं उसे
चलो एक बार फिर
अपने साफ सुथरे तन को
धो आएं गंगा में
उस गंगा में
जिसके किनारे अभी अभी
एक जिन्दा लाश जलायी गई है
मल मूत्र
थूक खखार
बहायी गयी है
चलो अपने मन को
थोड़ा साफ कर आएं
निर्मल कर आएं
और
गंगा को थोडा़ और
दुषित कर आएं
और जाते जाते अंत में
गंगा मइया की जय
बोल आएं,,,,,
बहुत ख़ूब
जवाब देंहटाएं