मैं
कविताएं नहीं लिखता
सिर्फ
लकीरें खींचता हूं,,
जो समानांतर होती हैं
सामाजिक उत्थान के
सिर्फ लकीरें,
जो बेरोजगार और बेरोजगारी के माथे पर
खींची होती है
उनके चेहरे पर उभरी सिकन को भी मैं
सिर्फ लकीरें ही बताता हूं
याद दिला दूं
ये वो लकीरें नही
जो किसी साँप के गुजरने के बाद बनी हो
किसी टाटा बिड़ला के हाथों पर बनी हो
किसी सहोदर के आंगन बीच खींची हो
ये लकीरें
सरहद पर डटे जवानों के हाथों का है
अंतड़ी में पेट सटाए मजदुरी करते हाथों का है
नित्य नए आयाम रचते हाथों का है,,,,
कविताएं नहीं लिखता
सिर्फ
लकीरें खींचता हूं,,
जो समानांतर होती हैं
सामाजिक उत्थान के
सिर्फ लकीरें,
जो बेरोजगार और बेरोजगारी के माथे पर
खींची होती है
उनके चेहरे पर उभरी सिकन को भी मैं
सिर्फ लकीरें ही बताता हूं
याद दिला दूं
ये वो लकीरें नही
जो किसी साँप के गुजरने के बाद बनी हो
किसी टाटा बिड़ला के हाथों पर बनी हो
किसी सहोदर के आंगन बीच खींची हो
ये लकीरें
सरहद पर डटे जवानों के हाथों का है
अंतड़ी में पेट सटाए मजदुरी करते हाथों का है
नित्य नए आयाम रचते हाथों का है,,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
मेरी रचनाओं पर आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया स्वरुप एक-एक शब्द के लिए आप सबों को तहे दिल से शुक्रिया ...उपस्थिति बनायें रखें ...आभार