तेरा आना भी अखरता है
तेरा जाना भी अखरता है
डूबा हूँ किसी की याद में
अब याद सताना अखरता है
जब उभरती है पुरानी यादें जेहन में
तब खुद पे रोना अखरता है
भर दिए तूने फूलों से गुलशन
तेरा खुद पे इतराना अखरता है
घमंड है तुझे बसंती बयारों पर
मुझे लोगों का सिहरना अखरता है
बहुत कह लिया बहुत सुन लिया
अब तेरा नाम लेना भी अखरता है ...
बढ़िया है आदरणीय -
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें-
बहुत खूब ... अब आने के बाद जाना तो है ... यूं अखरना ठीक नहीं ...
जवाब देंहटाएंअच्छा प्रयास है , बसन्त कविता बहुत अच्छी है .
जवाब देंहटाएं