कुछ लोग तो फिर भी जिन्दा हैं अभी
हर तरफ शोर चारों ओर हाहाकार है
कभी आप भी शोर मचाइए तो सही
सुर्ख़ियों में है हमारे शहर की लड़कियां
आप भी कुछ ऐसी खबर सुनाइए तो सही
आँख नाक कान सब बंद कर चुके हैं
आप भी गाँधी के बंदर बनाइये तो सही
कुंभ कुंभ सब महाकुंभ महिमा अपरंपार है
आप भगदड़ का मुद्दा उठाइए तो सही
पोल खोलती यह बाजारवाद की हर पल
पल भर के लिए आप पधारिये तो सही
उनकी हंसी है की रूकती नहीं अब तक
आप बस एक बार मुस्कुराइए तो सही.......|
गाँधी के बन्दर बनने में ही फायदा है आज ... खास कर राजनीति में ... बहुत खूब लिखा है व्यंगात्मक रचना के लिए बधाई ...
जवाब देंहटाएंजी सही है-
जवाब देंहटाएंआभार-
बहुत ही सुंदर रचना ,आभार.
जवाब देंहटाएंसुन्दर.....
जवाब देंहटाएंलाजवाब...
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना :) आभार |
जवाब देंहटाएं